Ranchi:मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला के गले से चेन छीनकर भाग रहे अपराधियों को लोगों ने घेरा तो बाइक छोड़कर भागा…

राँची।जिले के रातू प्रखंड के इतवार बाजार में बाइक सवार तीन अपराधी ने एक महिला के गले से चेन छीनकर फरार हो गए। हालांकि पीड़िता रेखा देवी के शोर मचाने पर मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने उच्चके को घेर लिया। इसके बाद तीनों उचक्के बाइक छोड़कर फरार हो गए। घटना सोमवार की सुबह लगभग छह बजे की है।बताया गया कि पीड़िता भी सुबह में मॉर्निग वॉक कर रही थी।उसी समय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया।वहीं सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आभाष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बाइक जब्त कर ली। इस संबंध में रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।ज्ञात हो कि चेन छिनतई के 12 घंटे पहले चाउमिन विक्रेता महेश साहू का मोबाइल पल्सर सवार उचक्के रविवार की रात छीनकर फरार हो गए थे। महेश ने बताया कि मैंने उचक्कों का पीछा किया था, परंतु वे झखराटांड़ की ओर तेजी से निकल गए। इस संबंध में पीड़ित ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

error: Content is protected !!