धनबाद:चैकिंग के दौरान ट्रक से प्रतिबंधित ढेड़ टन मांगुर मछली जब्त,चालक को भेजा जेल

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के गोविंदपुर पुलिस ने गुरुवार काे गोविंदपुर-निरसा जीटी रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान डब्ल्यूबी 95-7552 नंबर की अशोक लेलैंड ट्रक पर लदा डेढ़ टन थाई मांगुर मछली जब्त किया।बताया गया कि ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की, परंतु पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने ट्रक चालक आलोक सरदार, पिता निताई सरदार, सुभाष ग्राम, पचघरा, थाना बरईपुर, जिला 24 दक्षिण परगना, पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं पुलिस ने गाड़ी मालिक एवं चालक,माँ रोड लाइंस के मालिक चिरकुंडा तथा मांगुर मछली के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान उक्त प्रतिबंधित मछली को ट्रक सहित जब्त किया गया। चालक ने बताया कि मछली को पश्चिम बंगाल से बिहार के औरंगाबाद ले जा रहे थे।

बता दें इस मछली पर भारत सरकार और झारखण्ड सरकार ने प्रतिबंध लगाया है। इसके सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। इस संबंध में पुलिस ने कांड अंकित किया है। मामले का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक चंद्रपति सिंह कर रहे हैं।

error: Content is protected !!