बोरिंग करने के दौरान कुएं में गिरकर मजदूर की मौत, सिमडेगा जिले का रहने वाला था मृतक
धनबाद। झारखण्ड के धनबाद जिले के बलियापुर में गुरुवार को 46 वर्षीय तिन्तुस डुंगडुंग की कुएं में गिरने से मौत हो गई बताया जा रहा है कि हैंडपम्प के लिए बोरिंग के दौरान कुंए में गिर गया जिसकी मौत हो गई।बोरिंग बलियापुर थाना क्षेत्र के सालपतरा में उत्तम मंडल के घर बोरिंग करने गया था। इसी दौरान कुएं में गिरकर उनकी मौत हो गई।मजदूर की मौत के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना मिलते ही बलियापुर थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सिमडेगा का रहने वाला है।फिलहाल बलियापुर थाना प्रभारी पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।वहीं पुलिस कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है।