#Durga Puja 2020:मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पूजा अर्चना कर राज्य की सुख,समृद्धि,शांति और समग्र विकास की कामना की।

राँची।दशहरा पर्व के मौके पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, समृद्धि, शांति और समग्र विकास की कामना की।

दशहरा के मौके मुख्यमंत्री आवास स्थित मंदिर में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने पत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन, पिता श्री शिबू सोरेन और माता श्रीमती रूपी सोरेन एवं अन्य परिजनों के संग पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर राज्य की सुख, समृद्धि, शांति और समग्र विकास की कामना की ।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व है । मां दुर्गा हर किसी की मनोकामना पूरी करती है ।मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को दशहरा पर्व की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सभी इस मौके पर समाज में फैली बुराइयों और कुरीतियों को खत्म करने का संकल्प लें।

error: Content is protected !!