दुमका:राँची के रहने वाले युवक की दुमका में हत्या,ग्रामीण विकास विभाग में क्लर्क थे,दो साल से दुमका में कार्यरत थे

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में ग्रामीण विकास विभाग के क्लर्क की हत्या कर दी गई है।यह मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित शिव मंदिर रोड की है।जहां मंगलवार की सुबह ग्रामीण विकास विभाग के क्लर्क दीप श्रीवास्तव का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है, और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।मिली जानकारी के मुताबिक दीप का शव जिस घर में वह रहते थे उसी के सामने सड़क के किनारे मिला है। उसके चेहरे पर काफी खून बिखरा हुआ है दीप कुमार दो साल से दुमका में कार्यरत थे।वह मूल रूप से राँची के रातू रोड के रहने वाले थे।पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ विशेष कहा जा सकता है। मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है कि कल शाम से वो किनके संपर्क में थे।छानबीन जारी है।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!