आलू की बोरी के बीच छिपाकर ले जा रहा था डोडा,80 बोरा डोडा लदा कंटेनर जब्त,चालक सहित चार हिरासत में…

राँची।नामकुम प्रखंड के खरसीदाग ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित डोडा लदा कंटेनर पकड़ा है।वहीं कंटेनर सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है।जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि खूंटी से डोडा लेकर कंटेनर (ट्रेलर) निकला है जिसके आधार पर पुलिस ने चुकरु मोड़ की ओर से आ रहे ट्रेलर (आरजे 19जीडी9700) को रोका।ओपी लाकर ट्रेलर की जांच की तो आलू की बोरियों के बीच दर्जनों बोरी में डोडा मिला। वाहन करीब 80 बोरा डोडा जब्त किया गया है वहीं पुलिस ने चालक सहित ट्रक पर सवार चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें दो राँची एवं दो दूसरे राज्य के बताएं जा रहें हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।जब्त डोडा की कीमत बाजार में ढेड़ करोड़ से ज्यादा है।

error: Content is protected !!