डिस्ट्रिक को-मोरबिडिटी को-आॅर्डिनेशन कमिटि और डिस्ट्रिक टीबी फोरम की बैठक

राँची। आज दिनांक 28 जून 2021 को उप विकास आयुक्त, रांची श्री विशाल सागर की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित उपविकास आयुक्त सभागार में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत डिस्ट्रिक को-मोरबिडिटी को-आॅर्डिनेशन कमिटि एवं डिस्ट्रिक टीबी फोरम की बैठक आयोजित की गई।

डाॅक्टर आर एन शर्मा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, रांची एवं जिला यक्ष्मा केन्द्र, रांची के सभी कर्मी डीपीसी, डीईओ, डीपीएस एवं पीपीएम को-आॅर्डिनेटर की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में उपाधीक्षक, रिम्स, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डब्ल्यूएचओ कंसलटेंट, डीआरसीएचओ, डाॅक्टर ए. के. झा, आईएमए रिप्रजेंटेटिव, टीबी चैम्पियंस, पीपीएसए, रिच एण्ड डब्ल्यूएचपी एनजीओ ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं सभी ने अपने-अपने विचार रखे। बैठक में वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन की परिकल्पना साकार करने की दिशा में कार्य करने पर जोर दिया गया।

error: Content is protected !!