खुलासा:बड़े भाई के मौत के बाद एलआईसी से 11 लाख रुपये मिला था,भाभी से उसी पैसों में हिस्सा मांग रहा था,नहीं देने पर भाभी और दो भतीजे को मार डाला था…
गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में बसिया थाना क्षेत्र के लुंगटु पंडरा टोली में हुए तिहरे हत्याकांड का बसिया पुलिस ने उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी एनोस कंडुलना को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।इस संबंध में बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बसिया थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि आरोपी देवर एनोस कंडुलना ने एलआईसी से मिले पैसे के बंटवारे को लेकर अपनी भाभी एवं दो भतीजों की हथौड़े से पीट कर निर्मम हत्या कर दी थीं।
मिली जानकारी के अनुसार मृतिका पूनम कंडुलना के पति नुवेल कंडुलना की 2017 में मृत्यु हुई थीं।जिसका एलआईसी में एक पॉलिसी से कुल 11 लाख रुपए मिले थे।पति की मौत के बाद पूनम अपने दो बेटों के साथ रहती थी।जिनका देख रेख उसका देवर विश्राम कंडुलना करता था।जिस कारण अभियुक्त एनोस को शक था कि पूनम को एलआईसी में मिलें पैसों का हिस्सा उसके बड़े भाई विश्राम कंडुलना को भी मिलेगा।इसपर उसने पूनम से उस पैसे से अपना हिस्सा मांगने लगा पूनम ने उसे 50 हजार रुपए तक देने को तैयार थी।लेकिन एनोस को ज्यादा पैसा चाहिए था।
बताया गया कि घटना के दिन (गुरुवार 29 मार्च) को भी पैसे के बंटवारे को लेकर दोनों में नोकझोंक हुई थी जिस पर एनोस ने हथौड़े से पूनम पर वार कर दिया।अपनी माँ पर वार करता देख उसका बेटा मृतक पवन कंडुलना ने घर में रखे चाक़ू से अपने चाचा एनोस कंडुलना पर वार कर दिया।जिस पर एनोस ने ताबड़तोड़ वार करते हुए अपनी भाभी पूनम कंडुलना भतीजे पवन कंडुलना एवं अर्पित कंडुलना तीनों को मौत के घाट उतार दिया एवं लाश को ठिकाने लगाने के लिए तीनों को गोबर गढ़े में डाल कर ढक दिया।
इधर दो दिनों तक जब पूनम एवं उसके बच्चों का कहीं पता नहीं चला तब उसके मायके वालें शनिवार को लुंगटु पंडराटोली पंहुचे जहां गोबर गड्ढे से आ रही दुर्गंध से उन्हें शक हुआ।इसी बीच आरोपी एनोस भागने लगा तभी ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह टूट गया एवं हत्या की बात कबूल कर ली।जिसके बाद घटना की सूचना बसिया पुलिस को दी गईं।
घटना की सूचना पर पहुँचे बसिया थानेदार छोटु उरांव,एसआई प्रदीप रजक,एसआई मंटू गुप्ता,एसआई अजय रजक, एसआई विनोद टोप्पो सहित बसिया थाना के सशस्त्र बल घटनास्थल पर पहुँच कर मामलें का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया एवं उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुदाली,हथौड़ा एवं खून लगे कपड़े तथा तीनों मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया।आज तीनों के शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं रविवार को आरोपी एनोस कंडुलना को गुमला जेल भेज दिया।
रिपोर्ट:कमलेश कुमार,बसिया, गुमला