Ranchi:नाबालिक के साथ शारीरिक शोषण का मामला डीआईजी करेंगे जांच
राँची।चुटिया थाना क्षेत्र स्थित सेरसा स्टेडियम के सामने रेलवे गेस्ट हाउस में नाबालिग पीड़िता के साथ गलत हुआ है या नहीं, इसकी जांच के लिए कल आरपीएफ के डीआईजी राँची पहुंचेंगे। डीआईजी डीके मौर्या इस पूरे मामले की जांच करेंगे। डीआईजी मौर्या चक्रधरपुर डिविजन में सीनियर कमांडेंट के पद पर भी कार्य कर चुके हैं। फ़िलहाल वे हेड क्वार्टर हाजीपुर में पोस्टेड है। उल्लेखनीय की इस मामले में उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा आरोपी जवान को बर्खास्त कर दिया गया था।
सीडब्ल्यूसी की टीम पहुंची प्रेमाश्रय नहीं हो सकी पूछताछ
नाबालिग से हुए गलत के बाद बच्ची को सीडब्ल्यूसी ने विश्राम गृह से रेस्क्यू करा कर प्रेमाश्रय में रखा गया है। गुरुवार को सीडब्ल्यूसी राँची की टीम प्रेमाश्रय पहुंची लेकिन बच्ची की मानसिक स्थिति को देखते हुए उससे पूछताछ नहीं हो सकी। फिलहाल बच्ची की काउंसलिंग की जा रही है। उसकी मनः स्थिति ठीक होने के बाद ही उससे पूछताछ की जाएगी।