धनबाद:ट्रैक्टर पलटने से दो युवक दब गए,दोनों की मौत,दोनों चचेरे भाई धान खाली कर घर लौट रहे थे

धनबाद।जिले के सिंदरी के बलियापुर प्रखंड के घड़बड़ पंचायत स्थित खेड़काबाद बस्ती नदी किनारे ट्रैक्टर पलटने से दो चचेरे भाइयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।मौके पर पहुँची बलियापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।बताया गया कि धान खाली कर आने के क्रम में ट्रैक्टर के पलटने से उसपर सवार खेड़काबाद निवासी 19 वर्षीय संजय राय एवं उसके 18 वर्षीय चचेरे भाई मना राय ट्रैक्टर के नीचे दब गए। इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये, लेकिन इससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी।वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया।इधर घटना कि खबर मिलते ही ट्रैक्टर मालिक शिव प्रसाद महतो घटनास्थल पहुंचे और ग्रामीणों सहित मृतकों के परिजनों संग हुई वार्ता में पीड़ित परिवारों को बीमे की राशि देने का आश्वासन दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।वहीं घटना के संबंध में बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!