धनबाद:दो गुटों में झड़प,जमकर हुई पत्थरबाजी,एक घायल,पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मामला शांत कराया

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के झरिया बनियाहीर 7 नंबर में 1 जुलाई की दोपहर तालाब पर नहाने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें एक बुजुर्ग महिला घायल हो गई। इसके बाद से इलाके में तनाव व्‍याप्‍त है। झरिया थाना प्रभारी पंकज कुमार झा ने दलबल के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचकर पथराव कर रहे युवकों को हटाया और मामले की जांच की।पुलिस दोनों गुटों को समझाने में जुटी है।वहीं अप्रिय घटना को टालने के लिए घटनास्थल के आसपास बड़ी संख्‍या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और थानेदार को दिशा-निर्देश दिएम कहा‍ कि दोषियों को चिह्न‍ित कर कार्रवाई की जाएगी।

इधर,झरिया सीओ परमेश्वर कुशवाहा,पार्षद शैलेंद्र सिंह समेत कई संगठनों के लोग मौके पर पहुंचे।सीओ ने कहा कि तालाब में नहाने को लेकर विवाद के‍ बाद दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी हुई। प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है। पूर्व पार्षद शैलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि मस्जिद में जुमे की नमाज पढ़कर बाहर निकले लोगों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया। दूसरे गुट के लोगों के घरों पर पत्‍थर फेंके गए।दरवाजों को भी पीटा गया। इस दौरान उपद्रवियों ने कई महिलाओं के साथ बदसलूकी की।फिलहाल मामला शांत है।पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!