धनबाद:चलती स्कार्पियो वाहन में लगी आग,बाल-बाल बचा चालक

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के सिंदरी स्टेशन के समीप सिंदरी गौशाला मुख्य सड़क पर जय माता दी टूर एंड ट्रैवल्स की चलती स्कार्पियो में आग लगने से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस आगजनी में स्कार्पियो वाहन का आगे का बोनट का हिस्सा जल गया।घटना के संबंध में स्कार्पियो चालक सिंदरी निवासी जमशेद खान ने बताया कि डोमगढ़ स्थित ट्रैवल्स कंपनी के कार्यालय से शहरपुरा बाजार जा रहे थे।तभी बैट्री में अचानक से ब्लास्ट होने से वाहन में आग लग गई।वाहन में आग लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया,लेकिन असफल रहे। इसके बाद हर्ल की दमकल वाहन के आने पर आग पर काबू पाया गया।वाहन में सिर्फ चालक था, जो बाल-बाल बच गया।

error: Content is protected !!