धनबाद:अपराधी दुकान में घुसते ही ताबड़तोड़ फायरिंग की,दुकानदार की गोली मारकर हत्या,हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ही निवासी एमआरएफ टायर दुकानदार रंजीत साव को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी।दुकानदार की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है।इधर सूचना पाकर झरिया थानेदार पंकज कुमार झा सदलबल घटनास्थल पर पहुँचे।वहीं स्थानीय लोगों की भीड़ जुटी है।बताया जाता है कि नकाबपोश अपराधी दुकान पहुंचे थे। इस दौरान साफ सफाई कर रही दाई के साथ भी अपराधियों ने धक्कामुक्की की।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पुलिस को घटनास्थल पर तीन खोखे मिले हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।बताया जाता है कि दुकान में घुसने के बाद रंजीत साव  की कनपटी पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी।स्थानीय लोग बताते हैं कि घटनास्थल पर ही  उसकी मौत हो गई थी।फिर भी लोग अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया यह भी बताया जाता है कि दुकान में काम करने वाली एक महिला ने जब विरोध किया तो हमलावरों ने उसे भी रिवाल्वर की बट से मारा वह भी घायल बताई जाती है।पुलिस छानबीन में जुट गई है। 

error: Content is protected !!