देवघर:मैजिक वाहन के धक्के से बाइक सवार पति पत्नी की मौत,बेटा घायल,बाइक से तीनों शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे


देवघर।जिले के पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर पालोजोरी थाना क्षेत्र के बसहा तालाब के पास मंगलवार दोपहर बाद मैजिक वाहन के धक्के से बाइक में सवार पति पत्नी की मौत हो गई है। वहीं हादसे में उनका आठ वर्ष का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।बताया जाता है कि सारठ थाना क्षेत्र के महराजगंज निवासी 32 वर्षीय लियाकत अंसारी अपनी 30 वर्षीय पत्नी जहिना खातून और अपने बेटा बेलाल अंसारी के साथ बाइक पालोजोरी थाना क्षेत्र के अस्ता गांव अपने ससुराल शादी समारोह में शामिल होने आ रहा था। इसी क्रम में बसहा तालाब के पास सारठ तरफ से तेज गति से आ रहे मैजिक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। मैजिक पर टेंट लदा हुआ था। इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग झटका लगने से दूर जा गिरे। हादसे में जहिना की मौके पर ही मौत हो गई। वही लियाकत अंसारी व बेलाल अंसारी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायलों को पालोजोरी पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन देवघर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही लियाकत की भी मौत हो गई। वही घायल बेलाल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। वह अपने माता व पिता का एकमात्र औलाद है। ऐसे में इतनी छोटी से उम्र में उसके सिर पर से अचानक माँ व पिता दोनों का साया उठ गया।इधर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मैजिक गाड़ी के चालक को पकड़ लिया है। वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!