देवघर:कट्टा और आधा दर्जन गोली के साथ एक गिरफ़्तार, जमीन पर कब्जा करने पहुँचा था

देवघर।जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के ठाड़ीयारा गांव में पुलिस ने नाटकीय ढंग से कटोरिया के एक वांटेड को कट्टा एवं 6 गोली के साथ गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार मनोज यादव बिहार के कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कागीसार गांव का रहनेवाला है। पुलिस ने घटनास्थल से दो बाइक भी बरामद की है।यह जानकारी एसडीपीओ पवन कुमार ने पत्रकारों को दी।बताया कि एक ग्रामीण ने आरोपी के रिखिया आने की जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार को दी थी।जमीन पर कब्जा करने पहुँचा था।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज यादव कट्टा दिखाते हुए जमीन पर काम करने की बात कर लोगों को धमका रहा था। काफी शातिर तरीके से पुलिस ने मनोज यादव को कट्टा और छह गोली के साथ गिरफ्तार कर लिया।वहीं मौके से उसके दो साथी भागने में सफल हो रहे।

error: Content is protected !!