रेलवे ठेकेदार से 3 प्रतिशत की मांगी रंगदारी,गैंगस्टर अनिल शर्मा का नाम आया सामने,एक युवक पुलिस के गिरफ्त में आया,उगले हैं कई राज,कार्रवाई जारी है…

राँची।राजधानी राँची में रेलवे के एक ठेकेदार से गैंगस्टर अनिल शर्मा के नाम से मांगी गई रंगदारी।रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पुछताछ कर रही है।रेलवे ठेकेदार ने इस मामले में जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।रंगदारी मामले को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी राजकुमार मेहता को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिए है।इधर सिटी एसपी ने हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई।जिसमें जगरनाथपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह,पुंदाग ओपी प्रभारी विवेक कुमार और जगरनाथपुर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी को शामिल थे।पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पुंदाग इलाके से पकड़ा है।पकड़े गए युवक ने गैंग के कई का नाम बताया है जो गैंगस्टर अनिल शर्मा के नाम पर रंगदारी वसूली कर रहा था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस के गिरफ्त में आये युवक का नाम रोहित कुमार है।रोहित ने पुलिस को बताया है कि वो गैंगस्टर अनिल शर्मा के लिए काम करता है।रंगदारी नहीं देने पर रेलवे ठेकेदार से अनिल शर्मा से बातचीत भी करवाता था।बताया जाता है कि पूछताछ में युवक ने कई राज उगले हैं।सूत्रों की माने तो 8 करोड़ के टेंडर में 3 प्रतिशत रंगदारी मांगी गई थी।जिस रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगी गई है दिल्ली की कंपनी है।हटिया और राँची रेलवे स्टेशन में सफाई सहित अन्य कार्य का टेंडर मिला है।उसी कम्पनी से रंगदारी मांगी गई है।फिलहाल छानबीन और कारवाई जारी है।पुलिस पकड़े गए युवक की मोबाईल से पूरा डिटेल निकाला है।जांच कर रही क्या सही में गैंगस्टर अनिल शर्मा जेल से रंगदारी वसूली करवाता या उसके नाम पर कोई और रंगदारी मांगता है।पुलिस की जांच के साथ साथ कार्रवाई भी जारी है।सूत्रों के अनुसार,पुलिस ने रविवार की देर रात तक चुटिया,हटिया सहित कई इलाके में छापेमारी की है।