पीएम मोदी ने दी बधाई तो केजरीवाल बोले- मिलकर बनाएंगे दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी
पीएम मोदी ने दी बधाई तो केजरीवाल बोले- मिलकर बनाएंगे दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) को सत्ता से दूर रहना पड़ा।आम आदमी पार्टी जहां 62 सीटें हासिल करती दिख रही हैं, वहीं बीजेपी के खाते में महज 8 सीटें आ रही हैं. हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली चुनावों में जीत के लिए बधाई. मैं आशा करता हूं कि दिल्ली की जनता की अपेक्षाओं को वे पूरी करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘आपका शुक्रिया सर. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए इच्छुक हूं. हम दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा पर काम करेंगे.’
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि बीजेपी दिल्ली की जनता द्वारा दिये गए जनादेश का सम्मान करती है. सभी कार्यकर्ताओं ने इस चुनाव में अथक परिश्रम किया और दिन रात चुनाव में लगे रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं का ह्रदय से अभिनंदन और साधुवाद.