Ranchi:रेलवे ट्रेक पर मिला युवक का शव,आत्महत्या या हत्या ! पुलिस जांच में जुटी है….
राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र में नयासराय के पास एक युवक की ट्रेन से कट कर मौत हो गई।बताया जाता है कि नयाटोली निवासी स्वर्गीय इसराइल अंसारी पुत्र अफताब आलम (21) सोमवार की रात में ट्रेन से कट कर मौत हो गई। सुबह में जब स्थानीय लोगों ने पटरी के पास लाश को देखा तो यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची।युवक की पहचान नयाटोला निवासी अफताब आलम के रूप में हुई।पुलिस ने घटना स्थल से शव को अपने कब्जे में कर लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।इस सम्बंध में नगड़ी थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि आज सुबह 4 बजे सूचना मिली थी कि एक युवक का शव रेल पटरी पर है।युवक रात में ही ट्रेन से कट गया है।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।