Ranchi:पिठोरिया में अज्ञात महिला का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

राँची।जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र स्थित केला बगान के पास से एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है।शनिवार की सुबह महिला का शव बरामद किया गया है।महिला का शव केला बागान स्थित नदी से बरामद किया गया है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की जांच में जुटी हुई है।

महिला की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है या फिर महिला की पानी में डूबने से मौत हुई है।पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है।पानी से उसका शव बरामद हुआ है।आगे की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!