तीन दिन से लापता युवक का शव कुएं से बरामद,परिजनों ने हत्या की जताई आशंका…

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के पाकरटोली बाजार टांड़ स्थित कंदरपाल उरांव के कुएं में शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।जानकारी के अनुसार घाघरा के पाकरटोली स्थित कुएं में आज सुबह एक तैरता हुआ शव देखा गया। तुरंत इसकी सूचना घाघरा थाना को दिया।सूचना पाकर पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान, घाघरा महदनिया टोली निवासी 25 वर्षीय राजू महतो के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया में शव को देखने से प्रतीत होता है कि मारपीट कर हत्या की गई है। उसके पश्चात शव को कुएं में लाकर डाल दिया क्योंकि मृतक के शरीर में जगह जगह पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। परिजनों ने बताया की वृहस्पतिवार से राजू घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं आया। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लिया एवं पंचनामा कर पोस्मार्टम हेतु गुमला भेज दिया।

रिपोर्ट:दीपक गुप्ता

error: Content is protected !!