Ranchi:नदी के किनारे खेत में मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी …..

राँची।जिले के नामकुम थाना क्षेत्र बरगावां सपही नदी के समीप स्थित खेत से युवक का शव बरामद किया गया है। युवक के चेहरे पर खून के दाग़ है एवं उसके गले में इलाज़ के दौरान स्लाइन चढ़ाने का पाइप लगा है। युवक की पहचान नहीं हो पाया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर नामकुम थाना पुलिस को सूचना दी।मौके पर पुलिस पहुँचीं उसके बाद छानबीन की।युवक के गले मे छेद है वहीं स्लाइन चढ़ाने वाले पाइप भी लपटा हुआ है।पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से पहचान कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हुई है।शव खेत मे कैसे आया है पुलिस जांच में जुटी है।हत्या है या कोई और मामला है।जांच पड़ताल जारी है।

error: Content is protected !!