धनबाद जेल में डीसी के नेतृत्व में छापेमारी,कैदी वार्ड की तलाशी,बंदियों से पूछताछ…

धनबाद।झारखण्ड के धनबाद मंडल कारा में सोमवार को धनबाद डीसी वरुण रंजन के अलावा सिटी अजीत कुमार, एडीएम उदय रजक समेत भारी संख्या में पुलिस बल जेल के अंदर पहुँचे।जेल के अंदर छापेमारी चल रही है। कैदी वार्ड की तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही बंदियों से भी पूछता की जा रही है।बताया जा रहा है कि 16 खूंखार कैदियों को दूसरे जेल में शिफ्ट करने की कवायद चल रही है।

बता दे की पिछले दिनों धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस घटना के बाद से ही धनबाद मंडल कारा काफी संवेदनशील माना जा रहा है। घटना के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सजग है।जानकारी के अनुसार होटवार जेल के अधीक्षक बेसरा निशांत रॉबर्ट को धनबाद मंडल कारा का अधीक्षक बनाए जाने की अधिसूचना जारी हुई थी। जिस पर बेसरा निशांत रॉबर्ट ने धनबाद मंडल कारा का प्रभार लेने से इनकार कर दिया है, उन्होंने अपनी असमर्थता जताई है। उन्होंने बताया है कि धनबाद जेल काफी संवेदनशील है, होटवार जेल के अंदर 3000 से अधिक कैदी हैं। उन्हें विभागीय कार्यों के लिए केस के सिलसिले में हाईकोर्ट का रुख भी करना पड़ता है। धनबाद और राँची की काफी दूरी भी उन्होंने बताई है।बता दें कि 3 दिसंबर रविवार को धनबाद जेल में बंद गैंगस्टर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इस घटना के बाद शुरू हुई जांच पड़ताल के दौरान दो पिस्टल भी जेल से बरामद हुआ था।हत्या के आरोपी रितेश यादव समेत तीन अन्य बंदियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें वापस जेल भेज दिया।

error: Content is protected !!