Ranchi:जैप वन में कार्यरत दफ्तरी ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या,पुलिस जांच में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के डोरंडा स्थित जैप वन में कार्यरत दफ्तरी ने अपने ही घर के कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।बताया जाता है कि 40 वर्षीय मृणाल बनर्जी का फंदे से लटका शव उनके घर से बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

इस सम्बंध में डोरंडा थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार की देर रात जैप से सूचना दी गई कि मृणाल बनर्जी नामक व्यक्ति ने अपने ही कमरे मे फांसी लगा ली है।जिसके बाद पुलिस ने जांच के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।देर रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।आज शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

बताया गया कि 40 वर्षीय मृणाल बनर्जी जैप कैंपस में ही रहा करता था।उनकी पत्नी भी जैप में ही नौकरी करती है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि रात में वो अपने कमरे में सोने चले गये थे, वो कुछ काम में व्यस्त थी।देर रात जब वो भी कमरे में गई तो उनके पति फांसी के फंदे से झूलते मिले।यह देख कर वह चिल्लाने लगी। आवाज सुन कर आस पास के लोग भी दौड़ कर वहां पहुंचे, लेकिन तब तक उनके पति की मौत हो चुकी थी।

इधर मृणाल बनर्जी जैप में दफ्तरी के पद पर कई वर्षों से तैनात थे। साथ ही बच्चों को पढ़ाने का काम भी किया करते थे।उनकी पत्नी भी उन्ही के विभाग में कार्यरत थी। दोनों के बीच किसी तरह का तनाव भी नहीं था।इसके बावजूद मृणाल बनर्जी ने क्यों सुसाइड किया यह सवाल है।फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।मामले में अभी तक परिवार वालों की तरफ से थाने में कोई लिखित आवेदन भी नहीं दिया गया है।

error: Content is protected !!