Ranchi:डोरंडा की महिला डॉक्टर से साइबर अपराधियों ने बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे 92,400 रुपये

–डोरंडा थाना में डॉ श्रुति सिंह ने चार के विरुद्ध दर्ज कराया नामजद प्राथमिकी, पुलिस कर रही है मामले की छानबीन

राँची।राजधानी के डोरंडा एजी मोड़ फारेस्ट आफिसर्स कॉलोनी में रहने वाली डॉ. श्रुति सिंह को साइबर अपराधियों ने बंगलुरू के फोर्टिस अस्पताल में जूनियर डाक्टर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 92,400 रुपए की ठगी की है। इस संबंध में डाक्टर श्रुति सिंह ने डोरंडा थाना में चार लोगो आदित्य, मयंक, पंकज और सुनीता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में आरोप है कि 20 अप्रैल को आदित्य नाम के व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया। उसने कहा कि वह क्लास टू कैरियर रिक्रूटमेंट कंपनी से बोल रहा है उसने कहा कि उनका बायोडेटा बंगलुरू के फोर्टिस हॉस्पिटल में जूनियर डाक्टर के लिए चयन किया गया है। इसके लिए उसने कहा कि प्रक्रिया पूरी करने में कुछ पैसे लगेगें। प्रक्रिया के नाम पर डाक्टर श्रुति ने उसे 92,400 रुपए भेज दिए। इसके बाद उसने ईमेल से भुगतान का इनवायस भी भेजा। डा. श्रुति ने उसे ऑन लाइन पेमेंट किया था। इसके बाद उसने फिर डॉ श्रुति को फोन करते हुए कहा कि आपका फाइनल सेलेक्शन हो गया है। उन्हें और 1.50 लाख रुपए देने होंगे। ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू हो सके। डॉ श्रुति के पास इतने पैसे नहीं थे। उन्हें कुछ संदेह भी हुआ। उन्होंने कहा कि प्रक्रिया को रद्द करते हुए उनके पैसे वह लौटाए। उसने कहा कि 45 से 90 दिनों में पैसे वापस कराए जाएंगे। उसने एक मेल भी किया। लेकिन जिस नंबर से उन्हें कॉल आ रहा था उस नंबर पर संपर्क करने पर वह स्विच अॉफ मिलने लगा। तब उन्हें लगा कि वह ठगी की शिकार हुई है। इसके बाद उन्होंने ठगी की प्राथमिकी डोरंडा थाना 28 मई को को दर्ज कराई। मामले की छानबीन खुद डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह कर रहे है।

error: Content is protected !!