Ranchi:बस संचालक को बस बुकिंग के लिए कैप्टन बन साइबर अपराधियों ने किया फोन और खाते से उड़ा लिए 1.89 लाख रुपये…

–सीआईएसएफ धुर्वा कैंप का कैप्टन जोरा सिंह बनकर पटना के लिए किया बस बुकिंग और कर ली तीन बार में मोटी रकम की ठगी

राँची।साइबर अपराधी इतने सक्रिय है कि वे किन लोगो को शिकार बनाना है इसके लिए पुलिस से भी दो कदम आगे सोच रहे है। इस बार साइबर अपराधियों ने एक बस संचालक को बस बुकिंग के नाम पर झांसे में लिया और उनके खाते से 1.89 लाख रुपए निकाल लिए। इस संबंध में बस संचालक पटेल नगर हटिया निवासी नवल किशोर राय ने जगन्नाथपुर थाने में साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 6 दिसंबर को उनके बेटे के मोबाइल पर बस की बुकिंग के लिए फोन कॉल आया। उनके बेटे ने फोन उन्हें देकर बात कराया। फोन करने वाले ने खुद को सीआईएसएफ धुर्वा कैंप का कैप्टन जोरा सिंह बताया। उसने कहा कि उसे पटना जाने के लिए बस बुक करना है। 7 दिसंबर को उसने सुबह 7.30 बजे बस बुकिंग की बात की। फिर उसने कहा कि वह पेमेंट करना चाहता है। फिर उन्होंंने पेमेंट करने के लिए उसे एक रुपए का पेमेंट करते हुए बार स्कैनर भेजा। बार स्कैनर के भेजते ही उनके खाते से पहले 70 हजार, फिर 29 हजार फिर 90 हजार कुल 1.89 लाख रुपए निकल गए। इसके बाद नवल किशोर राय ने पहले साइबर क्राइम पोर्टल पर इसकी जानकारी दी। फिर अपना एकाउंट ब्लॉक करवा प्राथमिकी दर्ज कराई। अब जगन्नाथपुर थाना की पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!