Jharkhand:लातेहार थाना क्षेत्र के ओरैया पुलिस पिकेट में तैनात सीआरपीएफ जवान ने हथियार से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

लातेहार।लातेहार थाना क्षेत्र के ओरैया पुलिस पिकेट में तैनात सीआरपीएफ जवान अभिषेक कुमार ने गुरुवार की रात अपने ही हथियार से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली।सीआरपीएफ 214वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी मनीष भारती ने इसकी पुष्टि की है।बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार ने पारिवारिक विवाद में यह कदम उठाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।अभिषेक कुमार सदर थाना क्षेत्र के ओरैया गांव में स्थित सीआरपीएफ कैंप में पदस्थापित था. गुरुवार की रात अचानक उसने खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलने पर सीआरपीएफ के अधिकारी उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि अभिषेक कुमार इन दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहा था. वह 12 दिसंबर को ही छुट्टी से ड्यूटी पर लौटा था. उसके बाद से वह काफी तनाव में रह रहा था. कैंप के अन्य जवानों से भी काफी कम बातचीत करने लगा था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी तनाव में उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।सीआरपीएफ जवान की मौत के बाद सदर अस्पताल में सीआरपीएफ के अधिकारी और पुलिस के अधिकारी पहुंच गये थे।

error: Content is protected !!