देवघर:ठेकेदार के बेटे से 2 करोड़ रंगदारी मांगने मामले में अपराधी मीर मोसिकुल गिरफ्तार,पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया

देवघर।झारखण्ड के देवघर में नगर थाना क्षेत्र के बम्पास टाउन राज पैलेस में रहने वाले उमेश एंड मानिक कंस्ट्रक्शन के मालिक उमेश सिंह के पुत्र राजकुमार को जान मारने की धमकी देते हुए 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने मामले में पुलिस ने अपराधी मीर मोसिकुल रहमान को गिरफ्तार किया है। देवघर एसपी धनंजय कुमार सिंह के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए वीरभूम इलाके में छापेमारी कर पकड़ा है। देवघर पुलिस की टीम अपराधी से पूछताछ कर रही है।

क्या है मामला
उमेश एंड मानिक कंस्ट्रक्शन के मालिक उमेश सिंह के पुत्र राजकुमार से 2 करोड़ रंगदारी व जान से मारने की धमकी दिया था। अज्ञात अपराधी ने 10 से 12 कॉल कर धमकी दिया था। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया गया है कि 28 जून को रात्रि करीब 10 बजे एक अज्ञात नंबर से 10-20 बार उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया था। जिसमें 2 बार उसने कॉल रिसीव किया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि उसे मारने के लिए उसने डेढ़ करोड़ रुपए की सुपारी ली है। पुनः 29 व 30 जून को भी अज्ञात नंबर से आरोपी द्वारा उसे फोन किया गया। फोन कर आरोपी ने उससे कहा कि उमेश एंड मानिक कंस्ट्रक्शन का तुम ही मालिक है। अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हें व तुम्हारे परिवार को नहीं छोड़ेंगे। आरोपी द्वारा उससे 2 करोड़ रुपए की रंगदारी की मांग की गई। रंगदारी की रकम नहीं देने पर उसे व उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई। उसके बाद पीड़ित ने नगर थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दी। शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। पुलिस फोन करने वाले मोबाइल नंबर के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर रही है। साथ ही मोबाइल नंबर के आधार पर उसका लोकेशन व कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही थी। जिसके बाद यह कामयाबी मिली है।

error: Content is protected !!