Crime:नकली पुलिस ने असली पुलिस वाले से कहा वह एसपी के निर्देश पर कार्रवाई कर रहे हैं,चार नकली पुलिस गिरफ्तार
राँची।राजधानी राँची के पिठौरिया थाना क्षेत्र के पिठोरिया बाजार स्थित हार्डवेयर व्यवसायी का गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अपहरण कर ले जा रहे चार नकली पुलिस पदाधिकारियों को पिठोरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपी व्यवसायी से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने पहुंचे थे। पकड़े गए आरोपियों में लाडुल खान उर्फ जहांगीर, लाल मोहम्मद कुच्चू महुआटोली ओरमांझी निवासी, मोहम्मद राजा कांके के पतराटोली निवासी और कांके की मिल्लत कॉलोनी निवासी वसीम अंसारी शामिल हैं। बताया जाता है कि चारों आरोपी पिठोरिया बाजार स्थित हार्डवेयर व्यवसायी प्रदीप जायसवाल की दुकान पर पहुंचे और स्वयं को पिठोरिया थाना का पुलिस बताकर प्रदीप से कहा तुम गांजा-अफीम का व्यापार करते हो, इसके बाद व्यवसायी से 50 हजार रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर उसे थाना ले जाने के लिए अपनी बोलेरो में जबरदस्ती बैठाकर राँची की ओर लेकर जाने लगे।इसी बीच किसी ने पिठोरिया पुलिस को सूचना दी, थाना प्रभारी रविशकंर ने व्यवसायी का अपहरण कर ले जा रहे वाहन को पिठोरिया चौक के पास पकड़ लिया। चारों आरोपी पुलिस को देखकर हक्का-बक्का हो गए। नकली पुलिस ने थाना प्रभारी को बताया कि वह एसपी के निर्देश पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी बीच थाना प्रभारी ने एसपी से फोन पर बात की तो उन्होंने इस तरह की किसी भी कार्रवाई से इनकार कर दिया। इस सम्बन्ध में एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि इस तरह की घटनाओं की सूचना लगातार मिल रही थी कि नकली पुलिस बनकर लोगों को डरा-धमकाकर पैसे की अवैध वसूली कर रहे हैं।सूचना पर ही कार्रवाई की गई है।वहीं एसएसपी ने आम लोगों से अपील की है कि पुलिस के नाम पर किसी तरह की ठगी का प्रयास किया जाता है तो इसके लिए मुझसे अथवा नजदीकी पुलिस थाना से संपर्क कर जानकारी दें।