कोरोनावायरस:भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा-256611,पिछले 24 घंटे में लगभग 10 हजार नए मामले,झारखण्ड में एक दिन में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं….!

08 जून 2020 दिन सोमवार
कोरोना वायरस को रोकने के लिए-
लॉकडाउन भारत 1-0:21 दिन
लॉकडाउन भारत 2-0:19 दिन
लॉकडाउन भारत 3-0: 14 दिन
लॉकडाउन भारत 4-0:14 दिन
लॉकडाउन भारत 5-0:आठवां दिन
India reports the highest single-day spike of 9983 new #COVID19 cases; 206 deaths in the last 24 hours. Total number of cases in the country now at 256611, including 125381 active cases, 124095 cured/discharged/migrated and 7135 deaths: Ministry of Health and Family Welfare
भारत में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 9983 नए #COVID19 मामले और 206 मौतें रिपोर्ट की गईं। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 256611 है जिसमें से 125381 सक्रिय मामले, 124095 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेटेड और 7135 मौतें शामिल हैं.

JHARKHAND
राँची।झारखण्ड में रविवार को कोरोना ने शतक लगा दिया अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा रिकार्ड कोरोना पॉजिटिव का बाहर निकला है।एक साथ 113कोरोना पॉजिटिव मिला है। 07 मई रविवार को राज्य में 17 जिले में सिमडेगा 13,लोहरदगा 11,जामताड़ा 17,धनबाद 24,गिरीडीह 11
जमशेदपुर 8,रामगढ़ 6,गुमला 4,हजारीबाग 4,लातेहार 3
गढवा 3,कोडरमा 2,राँची 2,बोकारो 1,खूँटी 1
चाईबासा 2,सरायकेला 1 राज्य में कुल 1143 हुआ।

पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 33 दिनों में (5मई से 07जून)में झारखण्ड में 1024 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 5 का आठवें दिन है।झारखण्ड सरकार ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है अनलॉक करने के सम्बंध में,आज से देश मे कई राज्यों में कुछ छूट दी जा रही है।

झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।एक महीना में 1016 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-147,बोकारो-25
हजारीबाग-117,सिमडेगा-111
धनबाद-96,कोडरमा-62
गिरिडीह-33,देवघर-5,गढ़वा-81,पलामू-29,जामताड़ा-11,गोड्डा-1
दुमका-4
जमशेदपुर-178,रामगढ़-83
लोहरदगा-18,लातेहार-23
गुमला-41,चाईबासा-23,
सरायकेला-21,चतरा 1,पाकुड़-5और खूँटी-7,साहिबगंज से 3 हैं।

झारखण्ड में 8 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1और बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 1 सिमडेगा 1 की मौत,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई, अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 1135हो गई है।

www.jharkhand-news.com
@jhnewsrnc/facebook

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 1136हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 1137 हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter

राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 71 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 14,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1 और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1 है।

सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।490 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 106,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 5 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 15,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1ठीक हुए हैं।

झारखण्ड में 1135 मामले में अकेले जमशेदपुर से 178मामले हैं।दूसरा राँची है जहां 147 तीसरा हजारीबाग जहां 117और चौथा गुमला-111पांचवा गढवा 78 छठा धनबाद है जहां 95 मामले हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।

अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 1135 केस में लगभग 885 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।

error: Content is protected !!