कोरोना का कहर:सदर अस्पताल के 13 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव,परेशानी बढ़ सकती है
राँची।देश और झारखण्ड में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है।इस कोरोना कहर से आम से लेकर खास सब इसकी चपेट में आ रहे हैं।इसी बीच राजधानी राँची के सदर अस्पताल में मरीजों की सेवा कर रहे सदर अस्पताल के 13 डॉक्टर इसकी चपेट में आ गए हैं। 13 डॉक्टरों के संक्रमित होने से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी हो गई है। जिससे मरीजों की भी परेशानी बढ़ गई है।राज्य में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है। अब तक सैकड़ों सरकारी कर्मी संक्रमित हो चुके हैं, वहीं एक दर्जन से ज्यादा कर्मी और अधिकारी अपनी जान भी गवां चुके हैं।शनिवार को राजधानी राँची के दो डॉक्टर की भी जान कोरोना ने ले ली। अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है। बेड और ऑक्सीजन के अभाव में मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं।लोग इस तरह बिना इलाज के भी तड़प तड़प कर मर रहे हैं।वही अब अस्पताल के डॉक्टर पॉजिटिव होने से संकट बढ़ सकती है।