CORONA UPDATE@9AM:भारत में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 7466 कोरोना पॉजिटिव सामने आएं हैं,आंकड़ा-165799,देंखे अपडेट:-
29मई 2020 दिन शुक्रवार
कोरोना वायरस को रोकने के लिए-
लॉकडाउन भारत 1-0:21 दिन
लॉकडाउन भारत 2-0:19 दिन
लॉकडाउन भारत 3-0: 14 दिन
लॉकडाउन भारत 4-0:12वां दिन
देश में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के सबसे ज़्यादा 7,466 मामले सामने आए और 175 मौतें हुईं। देश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,65,799 है, इसमें 89,987 सक्रिय मामले,71,105 ठीक/ डिस्चार्ज/विस्थापित हो चुके मामले और 4,706 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
JHARKHAND
राँची।झारखण्ड में बृहस्पतिवार को भी कोरोना का बढ़त जारी रहा।28 मई को 18 कोरोना पॉजिटीव मिला है।जिसमें राँची से 2,जमशेदपुर से 6, गढ़वा से 2, गुमला से 3 और धनबाद से 1,गिरीडीह 1,बोकारो 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई, कुल संख्या 476
पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले 23 दिनों में (5मई से 28मई)में झारखण्ड में 361 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।आज लॉक डाउन चौथे चरण का 12वाँ दिन है।
झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-129,बोकारो-20
हजारीबाग-55,सिमडेगा-10
धनबाद-14,कोडरमा-34
गिरिडीह-17,देवघर-5,गढ़वा-57पलामू-17,जामताड़ा-2,गोड्डा-1
दुमका-2
जमशेदपुर-38,रामगढ़-15
लोहरदगा-3,लातेहार-10
गुमला-20,चाईबासा-15,
सरायकेला-4,चतरा 1,पाकुड़-4 और खूँटी-3 हैं।
झारखण्ड में 5 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1,कोडरमा से 1 की मौत,1सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई, अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 476हो गई है।
www.jharkhand-news.com
@jhnewsrnc/facebook
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 477हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 478 हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 70 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 5,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 1 है।
सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।191कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 100,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 5 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 15,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1ठीक हुए हैं।
झारखण्ड में 476 मामले में अकेले राँची से 129 मामले हैं।दूसरा गढ़वा है जहां 57 मामले हैं।वहीं हजारीबाग 55 हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।
अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 476 केस में लगभग 303 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।