#CORONA UPDATE@9AM:भारत में कोरोना का आंकड़ा 8,20,916,पिछले 24 घंटो में रिकार्ड 27,114 नए मामले मिले हैं।
UNLOCK-2
पिछले 24 घंटों में 27,114 नए मामले और 519 मौतें रिपोर्ट की गईं। कुल पॉजिटिव मामले 8,20,916 हुए जिनमें 2,83,407 सक्रिय मामले, 5,15,386 ठीक / डिस्चार्ज/ विस्थापित और 22,123 मौतें शामिल हैं।
India’s COVID19 case tally crosses 8 lakh mark with 519 deaths and highest single-day spike of 27,114 new cases in the last 24 hours. Total positive cases stand at 8,20,916 including 2,83,407 active cases, 5,15,386 cured/discharged/migrated 22,123 deaths: Ministry of Health
सावधान हो जाइये:कोरोना ने गली गली ,मुहल्ले मुहल्ले,शहर शहर में घूमने लगा है,बचाव का एक मात्र उपाय है सावधानी बरतें…
JHARKHAND
-स्थिति गम्भीर,लॉकडाउन में सख्ती बढ़ाएं:हाईकोर्ट
–जज हो,मंत्री हो,या फिर कोई अधिकारी,सख्ती से कराये लॉकडाउन के नियर्मो का पालन-हाईकोर्ट
राँची।झारखण्ड में कोरोना कहर जारी है।पिछले 07 जुलाई को 179 वहीं 08 जुलाई बुधवार को 136 और 09 जुलाई को 170 और 10 जुलाई को 160 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि है।जिसमें धनबाद 8,दुमका 1,पूर्वी सिंहभूम 22,राँची 25,गिरिडीह 3,हजारीबाग 13,गढ़वा 8,पाकुड़ 17,लोहरदगा 14 ,पलामू 3 ,साहेबगंज 5,चतरा 14 ,रामगढ़ 2,गोड्डा 1,कोडरमा 5,लातेहार 2,चाईबासा 14,देवघर 3,है कुल 163 और राज्य का आंकड़ा 3522 हो गया है।कुल 166 है।राज्य का आंकड़ा 3522 हो गया है।
–देश और राज्य में बढ़ते कोरोना पॉजिटिव को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।जिसमें पीछे दिए गए लॉकडाउन में छूट जारी रहेगा।
–कोरोना पॉजिटिव मामले में आंकड़े अनुसार जमशेदपुर 647 के साथ पहले स्थान और सिमडेगा 364 आंकड़े के साथ दूसरे स्थान पर है।राँची 358आंकड़े के साथ तीसरे स्थान पर है।
-सावधान:झारखण्ड में अब गल्ली मोहल्ले में मिल रहा है कोरोना संक्रमित
ट्रेवल हिस्ट्री या क्लोज कॉन्टैक्ट के बिना भी लोग संक्रमित हो रहे है।
–झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।वहीं बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है।अब राज्य के हर जिले में कोरोना पॉजिटिव पहुँच गया।आज लॉकडाउन 6का 11वाँ दिन है।
–अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची- 358,बोकारो-88
हजारीबाग-243,सिमडेगा-364
धनबाद-257,कोडरमा-242
गिरिडीह-113,देवघर 63,गढ़वा-119,पलामू-77,जामताड़ा-29,गोड्डा-25
दुमका-27
जमशेदपुर 647,रामगढ़-158
लोहरदगा-88,लातेहार-72
गुमला-119,चाईबासा 86
सरायकेला-103,चतरा 84,पाकुड़-66, खूँटी 30 ,साहिबगंज से 46 हैं।
–झारखण्ड में 24 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 ,कोकर 1,पिठोरिया 1,बोकारो से 1,कोडरमा से 1,गिरीडीह 2,बेरमो 1, सिमडेगा 1 हजारीबाग 3 की मौत,1 साहेबगंज का,2,जमशेदपुर 2,खूँटी 1,धनाबद वहीं सड़क दुर्घटना में जिसकी पॉजिटीव रिपोर्ट आई,लोहरदगा में एक ने फांसी लगा कर आत्महत्या ,अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 3522 हो गई है।
www.jharkhand-news.com
@jhnewsrnc/facebook
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 3523हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 3524हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 81है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,अमरावती 2,द्वारिकापुरी 5,साई कालोनी 4,चुटिया थाना 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 3,लोवाडीह से 2,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 3,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे1,कांके के चांदनी चौक 1, बरियातू/रिम्स 65,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 7,अनगड़ा 6,नामकुम के खरसीदाग-1सरना कोचा सामलौंग,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1,सिल्ली-10 ,नामकुम केतारी बागान 2,धुर्वा सेक्टर 3 से 1,1और पंडरा 1कमड़े 1 और कोकर 1,कांके रोड1,बजरा 1,3 राँची,टाटीसिलवे 1,चर्च रोड 1,थपडपखना 1,मोरहाबादी अंतु चौक 1,धुर्वा सेक्टर 2 से 1,लटमा रोड से 1,हुलहुन्दू से 1,कर्बला चौक, लालपुर 1,नामकुम 8,अरगोड़ा 3,बेड़ो 1,कोकर 1,5 अलग अलग थाना के,डिप्टी पाड़ा 1,ओरमांझी1,हटिया रेलवे कॉलोनी 1,पथलकुदवा 1,मोरहाबादी 1,पुलिस लाइन 1,सुखदेवनगर थाना 1,सीसीआर 1,ढेला टोली 1,बरियातू भरम टोली 1,आनन्द नगर 1,बिरसा चौक 2,हटिया 1,हिंदपिड़ी थाना व अन्य और 22 अलग अलग जगहों पर है।चुटिया थाना क्षेत्र 4 व अन्य है
सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं 2224 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।