Corona Update@484:जमशेदपुर से 5 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,आज अभीतक@8

राँची।झारखण्ड के जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव के पांच नये मरीज मिले है।जिससे राज्य में आंकड़ा 484 हो गई है।ये पांचों मरीजों को टीएमएच में भरती करा दिया गया है।पांचों नये कोरोना पोजिटिव मरीजों के स्वास्थ्य पर नजर रखा जा रहा है।इस तरह जमशेदपुर में कुल कोरोना पोजिटिव केस की संख्या बढ़कर 43 है।जो पांच कोरोना पोजिटिव केस पाये गये है ,उसमें दो महाराष्ट्र से जमशेदपुर आये थे , एक दिल्ली से , एक गुरुग्राम ( गुड़गांव ) और एक चेन्नई से आया था . इन पांचों को टीएमएच में शिफ्ट कर दिया गया है।ये सारे लोग संस्थापक क्वारंटाइन सेंटर में लाया गया था और ये लोग अपने घर नहीं गये थे , जिस कारण इसका संक्रमण का दायरा नहीं बढ़ा और इन सबके कारण कहीं भी नया कंटेनमेंट जोन या सीलिंग या बफर जोन बनाने की जरूरत नहीं होगी दूसरी ओर कोरोना वायरस का पोजिटिव चार मरीजों को अब टीएमएच से छुट्टी दे दी गयी है।पहले चाकुलिया का दो पोजिटिव केस के मरीजों को टीएमएच से छुट्टी दी गयी थी , जिसके बाद शुक्रवार की शाम को दो और कोरोना पोजिटिव मरीजों को छुट्टी दे दी गयी।इस तरह जितने मरीज आ रहे है , उतने अब रिलीज भी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है यह गनिमत है कि इस जिले में अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।वैसे जमशेदपुर में कुल पोजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो चुकी है,जिसमें से चार ठीक हो चुके है।

error: Content is protected !!