#Corona Update:08 अगस्त को झारखण्ड में 1084 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,14 कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई है,राज्य का कुल आँकड़ा 17626

राँची में कोविड१९ का आंकड़ा ३५६३ हो गया है।

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।शनिवार को राज्य में 1084 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई,जिसमें राँची रिकॉर्डतोड़ 412, बोकारो से 12, चतरा से 37, देवघर से 13, धनबाद से 62, दुमका से 5, पूर्वी सिंहभूम से 68 गढ़वा से 3, गिरोडीह से 286, गोड्डा से 5, गुमला से 16, हजारीबाग से 3, जामताड़ा से 4, खूंटी से 30, कोडरमा से 8, लातेहार से 16, पाकुड़ से 4, पलामू से 3, रामगढ़ से 18, सहिबगंज से 18, सराईकेला से 30, सिमडेगा से 14, पश्चिमी सिंहभूम से 17राज्य में कुल आंकड़े 17626 हो गया है।

झारखण्ड में 17626 पॉजिटिव केस, 9067 सक्रिय केस, 8391 ठीक, 168 मौतें शामिल।

ज्यादा खबर जानने के लिए लिंक पर जाएं-@jhnewsrnc/फेसबुक/ट्विटर
www.jharkhand-news.com

error: Content is protected !!