#corona breaking:भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए, 861 मौतें हुईं,कुल आँकड़ा…

नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।जैसे जैसे समय बढ़ रहा कोरोना मरीज की संख्या भी हर दिन बढ़ते जा रहा है।कम होने के बजाय हर दिन अब आँकड़ा में बढ़ोतरी होते जा रहा है। देश मे पिछले 24 घंटे में 64 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आंकड़ा साढ़े 21 लाख के पार है।सरकार द्वारा जारी आज सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 2153011 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 14,80,885 है।

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए, 861 मौतें हुईं।देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,53,011 है, जिसमें 6,28,747 सक्रिय मामले, 14,80,885 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 43,379 मौतें शामिल हैं: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

Single-day spike of 64,399 cases and 861 deaths reported in India, in the last 24 hours.The COVID19 tally rises to 21,53,011 including 6,28,747 active cases, 14,80,885 cured/discharged/migrated & 43,379 deaths.

कल(8 अगस्त) तक कोरोना वायरस के ​लिए कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट कल किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR)