#Corona:कोरोना वायरस से झारखण्ड में 10वीं मौत,रिम्स में भर्ती एक महिला ने दम तौड़ा..
25 वर्षीय विवाहिता ने रिम्स के कोविड वार्ड में तोड़ा दम
राँची।झारखण्ड में कोरोना संक्रमण से 10 वीं मौत, 25 वर्षीय विवाहिता ने रिम्स के कोविड वार्ड में तोड़ा दम।कोरोना महामारी झारखण्ड में तेजी से पांव पसार रहा है।बुधवार 17 जून को सूबे में कोरोना से एक और मौत हो गयी है, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमण से मौत की संख्या अब 10 हो गयी है।बताया जा रहा रिम्स के कोविड वार्ड में भर्ती कोरोना पॉजिटिव 25 वर्षीय विवाहिता ने आज दम तोड़ दिया।वह मालसिरिंग पिठोरिया की रहने वाली थी. वहीं मरने वाली विवाहिता का पति भी रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।जानकारी के अनुसार विवाहिता को बेहोसी की हालत में रिम्स में पहले औषधि विभाग में भर्ती किया गया था।वहीं दो दिन पहले उसे रिम्स के कोविड में हुई शिफ्ट किया गया था। इससे पहले झारखंड में 09 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
बता दें कि एक और व्यक्ति की मौत रिम्स में हुई है. वह भी कोरोना पॉजिटिव था।पर सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले उसका रिपोर्ट निगेटिव आया है।वह मृत व्यक्ति रजरप्पा का रहने वाला था।