Corona Breaking@crime:मानगो दाइगुट्ट का कोरोना पोजिटिव युवक टीएमएच से भागकर पहुंचा घर,फिर गाजे बाजे के साथ हुआ स्वागत,पुलिस पकड़कर अस्पताल पहुंचायी , अब घरवाले जायेंगे जेल , कंटेनमेंट जोन व टीएमएच की व्यवस्था पर उठे सवाल ?

.

जमशेदपुर।जमशेदपुर में कोरोना पोजिटिव को लेकर अब तक की गयी कार्रवाई के दौरान बड़ी घटना सामने आयी।जमशेदपुर के मानगो दाइगुट्ट में जो कोरोना पोजिटिव मरीज पाया गया था,वह युवक टाटा मुख्य अस्पताल ( टीएमएच ) से भागकर बीती रात ही निकल आया।वह दाइगुटू स्थित अपने घर यह बोलते हुए पहुंचा कि वह नेगेटिव हो चुका है और उसको रिलीज कर दिया गया।दाइगुटू का वह युवक अस्पताल से आया तो उसके राजनीतिक दल में शामिल पिता ने बेटे का गाजा बाजा, आतिशबाजी के साथ स्वागत कर दिया।गाजे बाजे के साथ हुए स्वागत के बाद बस्तीवासियों की आंखें खुली।बस्तीवासियों ने देखकर हैरान रह गया आखिर दो दिनों पहले जो मरीज पोजिटिव पाया गया था।वह तीसरे दिन ही नेगेटिव होकर कैसे फिर से बस्ती में पहुंच गया।नाच गाना हो ही रहा था कि लोगों ने पुलिस को सूचना दी,इसके बाद मानगो पुलिस पहुंची।मानगो पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस मंगाकर पहले पोजिटिव मरीज को वापस टाटा मुख्य अस्पताल भिजवाया और फिर परिवार के लोगों को हिरासत में लिया।पुलिस ने चार लोगों पर केस दायर कर लिया है और परिवार के तीन लोगों को जेल भेजा जा रहा है।हालांकि , परिवार के लोगों का फिर से सैंपल लेकर जांच शुरू की गयी है कि वे लोग कहां कैसे रह रहे थे।

वैसे आपको बता दें कि कोलकाता से आये युवक को मानगो दाइगुटू में कोरोना वायरस का पोजिटिव पाया गया था ।जदयू नेता का बेटा पोजिटिव पाया गया था उससे वह कोलकाता से आने के बाद बर्थडे पार्टी भी मनाया था।इसके बाद से एरिया को ही सील कर दिया गया है और पूरे एरिया को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है।हालांकि , इस दौरान पुलिस की ओर से किस तरह की सतर्कता बरती गयी थी , इसका भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि पोजिटिव मरीज खुद अपने घर आ गया और जश्न मनने लगा।पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है और इस मामले में अब महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दायर कर आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।वैसे टीएमएच की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ गया है कि आखिर मरीज रात में टीएमएच से कैसे निकल गया और कैसे वह अपने घर तक पहुंच गया। वैसे अब तक टीएमएच की ओर से कोई पक्ष नहीं दिया गया है।आखिर केेेसे कोरोना पॉजिटिव मरीज बाहर गया।

error: Content is protected !!