कोरोना जाँच सेंटर:राँची में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये टेस्टिंग सेंटर में हुई जांच,1775 लोगों की हुई जांच, 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

कोविड-19 जांच के लिए स्टैटिक टेस्टिंग सेन्टर

राँची में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये टेस्टिंग सेंटर में हुई जांच

1775 लोगों की हुई जांच, 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव

राँची।देश और राज्य में कोरोना वायरस का कहर तो जारी है।वहीं झारखण्ड में राँची एक ऐसा जिला है जहां कोरोना मरीज की शुरुवात हुई और ऐसे तेज गति पकड़ी है कि रफ्तार जारी है।जहां राज्य का कुल आँकड़ा 88026 है।वहीं आज तक राँची जिले में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20746 है।

आज राँची से 319 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं वहीं 478 ठीक हुए है।

कोविड-19 के नियंत्रण के लिए राँची जिला प्रशासन द्वारा स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है। रांची के शहरी क्षेत्रों और विभिन्न प्रखंडों में अब हर दिन स्टैटिक जांच सेंटर में लोगों की कोविड-19 जांच हो रही है। शहरी क्षेत्र के 08 और ज़िले से सभी प्रखंडों में बनाये गए टेस्टिंग सेंटर में आज दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को 1775 लोगों की जांच की गई, जिसमें 62 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 1713 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई।

शहरी क्षेत्र में बनाए गए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर निम्न सैंपल जमा लिये गए

1.गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल डोरंडा- 103
2.गवर्नमेंट कॉलेज कल्याणपुर-65
3.ज़िला स्कूल- 176
4.गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल बरियातू- 104

  1. मोरिया बैंक्विट हॉल रातू रोड-39
    6.बिरला मैदान- 12
    7.तरुण विकास स्कूल चुटिया- 40
    8.प्राइमरी स्कूल कर्बला चौक- 37

विभिन्न प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर में निम्न सैंपल जमा लिए गए

1.बेड़ो – 66
2.चान्हो- 94
3.अनगड़ा- 101
4.बुढ़मू – 20
5.खलारी- 89
6.नामकुम- 102
7.ओरमांझी- 113
8.सोनहातू- 85
9.सिल्ली- 45
10.बुंडू – 31
11.रातू – 70
12.मांडर – 56
13.नगड़ी – 30
14.कांके – 147
15.राहे- 95

  1. तमाड़- 29
    17.लापुंग- 26