कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार:भारत में पिछले 24 घंटे में नए मरीजों की संख्या 35 हजार के पार,172 की गई जान

झारखण्ड न्यूज,राँची।देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। दिन ब दिन आंकड़े डरा रहे हैं। तमाम पाबंदियों के बावजूद लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है, इसकी बानगी आज के आंकड़ों से साफ देखी जा सकती है। इस साल 2021 में गुरुवार सुबह पहली बार कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 35 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जो इस साल में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। वहीं पिछले 24 घंटे में 172 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो गई। केंद्रीय सरकार ने गुरुवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग को ओर से जारी आंकड़े अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 35,871 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,14,74,605 हुई। 172 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,216 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,52,364 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,63,025 है।

वहीं भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,03,13,163 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,63,379 सैंपल कल बुधवार को टेस्ट किए गए

इधर देश में कुल 3,71,43,255 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

error: Content is protected !!