Corona Breaking@605:झारखण्ड में कोरोना का आंकड़ा 600 पार, आज अभीतक @11

जमशेदपुर।झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मामलों में वृद्धि नियंत्रित होने का नाम ही नहीं ले रही है।इसमें जमशेदपुर भी पीछे नहीं है,जहां शनिवार से मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है।रविवार को जमशेदपुर ( पूर्वी सिंहभूम ) में 10 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले . जानकारी के अनुसार सभी की ट्रेवल हिस्ट्री है , उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया था। जिले में पिछले तीन दिनों के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है ।आंकड़ों पर नजर डालें , तो पिछले शुक्रवार को जिले में 15 और शनिवार को 43 मरीज मिले थे वहीं आज रविवार को पुन :10 मरीज मिल गये।इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़ कर जमशेदपुर 105 हो गयी है।झारखण्ड ममें 605 हो गया।बता दें सुबह सुबह राँची से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है।

error: Content is protected !!