CORONA BREAKING UPDATE:भारत में कोरोना मरीज की संख्या 33 हजार पार, ठीक हुए हैं 8325,मौत हुई है 1074,पिछले 24 घण्टे में 67 मौत,1718 नए केस मिले हैं..

30अप्रैल 2020 दिन बृहस्पतिवार

लॉकडाउन भारत 2-0: 16वाँ दिन-

सावधान!

With 1718 new cases & 67 deaths in the last 24 hours, the total number of #COVID19 positive cases in India rises to 33050 (including 23651 active cases, 1074 deaths, 8325 cured/discharged/migrated): Union Ministry of Health and Family Welfare

राँची:बुधवार को झारखण्ड में 2 कोरोना पॉजिटिव मिला।एक राँची के हिंदपिड़ी के हैं।दूसरा जामताड़ा के हैं।दो मरीज के साथ ही राज्य में 107 की संख्या हो गई है।

अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-78,बोकारो,10,

हजारीबाग-3,सिमडेगा-2,

धनबाद-2,कोडरमा-1,गिरिडीह-1

,देवघर-2,गढ़वा-3,लेस्लीगंज-3,जामताड़ा-2

झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 107 हो गई है।

◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 108 हो जाता है।

राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 54 है अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 3,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेषन के पास 1 और कांके के अरसन्डे 1 है।

राहत:झारखण्ड में राहत की बात ये है कि 19 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 10,बोकारो से 4 हजारीबाग से 2 धनबाद से 2 सिमडेगा से 1 ठीक हुआ है।धनबाद जिला कोरोना मुक्त हो गया है वहां अभी कोई केस नहीं है।

राँची में कोरोना मरीज की संख्या लागतार बढ़ रही है दो दिनों में झारखण्ड में 4 मरीज मिले हैं जिसमें राँची से 3 एक जामताड़ा का है।जहां नए नए इलाको में कोरोना ने दस्तक दे दी है।उसके बाद सरकार ने सख्त रवैया अपनाया है।28 अप्रैल से हिंदपिड़ी क्षेत्र में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है।वहीं जिला प्रशासन भी कड़ाई के कर रहे हैं।किसी को भी बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।सरकार ने लॉकडाउन में कोई ढिलाई नहीं बरतने का आदेष दिए है।सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराना है।राँची झारखण्ड में हॉटस्पॉट के साथ रेड जॉन भी घोषित है जहां राज्य के कुल 107 में राँची के ही 78 कोरोना पॉजिटीव हैं। फिर भी लोग इस कदर बाहर निकलने के उतावले है।बेवजह लोग सड़क पर निकलने वाले सावधान हो जाइये क्योंकि आपके स्वागत में राज्य पुलिस के साथ केंद्रीय बल भी तैयार है।लोगों से अपील है सरकार के अगले आदेशो को पालन करें,घर मे रहें महामारी को घर तक ना पहुंचने दें।कोरोना वायरस को रोकना है तो लॉकडाउन का पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहे।

error: Content is protected !!