#CORONA BREAKING:झारखण्ड में कोरोना का बढ़त जारी,आंकड़ा 2000 पार,जमशेदपुर से 23,सिमडेगा से 17 और….

राँची।झारखण्ड में शनिवार को 59 नये कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही राज्य का आंकड़ा 2000 पार कर गया है।हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से चिंता का बिषय है।इसको मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 2024 हो गये हैं।

नये मरीजों में जमशेदपुर से 23, चाईबासा से 2, सिमडेगा से 17, गढ़वा से 2, कोडरमा से 5, रामगढ़ से 2, हजारीबाग से 1, गुमला से 1 और राँची से 2 (इसमें एक रिम्स से),गिरिडिह से 4 व्यक्ति शामिल हैं।

बता दें राज्य में सिमडेगा और जमशेदपुर कोरोना मामले में टॉप पर है दोनो जिला में बेतहाशा मरीज बढ़ रहे हैं।

बता दें कि एक दिन पूर्व शुक्रवार को राज्य में 45 कोरोना संक्रमित मिले थे।

error: Content is protected !!