Corona Breaking:राज्य में आज 788 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं,राँची से 446 मिले हैं,8 कोरोना पॉजिटिव की मौत,सक्रिय केस 5244 हो गया
राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।लगातार पांचवे दिन कोरोना का कहर जारी है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में 788 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 3010 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 04 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 446 कोरोना मरीज मिले हैं।5 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 3010 हो गया है।अबतक राँची में 267 लोगों की मौत हुई है।आज 53 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 37125 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 33848 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 788 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 149 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 8 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1130 पर पहुंच गया है।
राज्यभर में कोरोना के 5244 एक्टिव केस
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 5244 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 788 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
राँची में इन जगहों पर:
राँची के खादगढ़ा और आईटीआई बस स्टैंड तथा राँची रेलवे स्टेशन और हटिया रेलवे स्टेशन में आज कोविड टेस्टिंग लगातार की जा रही है।
इन चार जगहों पर कुल 1140 लोगों का सैम्पल कलेक्ट किया गया।
खादगढ़ा बस स्टैंड पर 289 और आईटीआई बस स्टैंड में 295 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया।राँची रेलवे स्टेशन पर 292 लोगों और हटिया रेलवे स्टेशन पर 264 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया।