#CORONA BREAKING:भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए,871 मौतें हुईं,देश में कोरोना वायरस से अबतक 45,257 लोगों की मौत हई है..
नई दिल्ली।भारत में कोरोना का बढ़त जारी है।राहत की बात है कि मरीज बढ़त के साथ ठीक भी हो रहे हैं। देश मे पिछले 24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा ने मामले आये हैं।भारत मे कोरोना का आँकड़ा साढ़े 22 लाख के पार है।सरकार द्वारा जारी आज सुबह ताजा आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना पॉजिटिव मरीज का आँकड़ा 22,68,676 है।राहत की बात ये है कि ठीक होने वाले मरीज की संख्या 15,83,490 है।वहीं,मौत की संख्या 45,257 हो गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 53,601 नए मामले सामने आए, 871 मौतें हुईं।देश में अब COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 22,68,676 है जिसमें 6,68,929 सक्रिय मामले 15,83,490 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 45,257 मौतें शामिल हैं:स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय
Single-day spike of 53,601 cases and 871 deaths reported in India, in the last 24 hours.The COVID19 tally rises to 22,68,676 including 6,39,929 active cases, 15,83,490 cured/discharged/migrated & 45,257 deaths.