Corona Blast in Jharkhand: 31मौतें,3198 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि,राँची से 1273 नए मामले शामिल हैं

राँची।झारखण्ड में कोरोना का कहर जारी है।कोरोना की दूसरी लहर में कोरोना ने फिर तेज रफ़्तार पकड़ ली है।थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज राज्य में कोरोना का फिर विस्फोट हुआ है और 3198 नए संक्रमित मरीजों के मामले आये हैं।कोरोना लगातार वृद्धि हो रही है।

वहीं राजधानी राँची में कोरोना के सबसे अधिक 7655 संक्रमित मरीज हैं।स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक 14 अप्रैल 2021 को राँची जिले में 1273 कोरोना मरीज मिले हैं। 7 मरीज की मौत हुई है।राँची जिले में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 7655 हो गया है।अबतक राँची मे 331लोगों की मौत हुई है।आज 1212 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।अब तक कुल 45496 पॉजिटिव केस आए हैं, जिसमें 37528 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं आज राज्यभर में कोरोना के 3198 नए मरीज मिले हैं,जबकि राज्यभर में 1798 लोगों ने कोरोना को मात दिया है। 31 मरीज की मौत हुई है।वहीं राज्यभर में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1292पर पहुंच गया है।

राज्यभर में कोरोना के 18524 एक्टिव केस

स्वास्थ विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक झारखण्ड में कोरोना के कुल 18524 एक्टिव केस है।राज्य के विभिन्न जिले से आज कुल 3198 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

error: Content is protected !!