कोरोना: पिछले 24 घण्टों में 76472 नए संक्रमण के मामले, 1021 लोगों ने तोड़ा दम

नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है।भारत में कोरोना मामलों की संख्या अब साढ़े 34 लाख के पार पहुंच गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 62,550 लोगों की मौत हो चुकी है।हालांकि 26,48,999 कोरोना मरीज कोरोना महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1,021 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश भारत है. बता दें कि भारत में शुक्रवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 77,266 नए केस सामने आए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 34,63,973
कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 62,550
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई 26,48,999
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या 76,472
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 1,021
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस 7,52,424 है।

दिल्ली में रोज सामने आ रहे 1800 से ज्यादा नए केस देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 2 दिन से रोज कोरोना के 1800 से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 1,808 नए मामले सामने आने के साथ राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,69,412 पहुंच गई. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन एक ही दिन में 1800 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली में गुरुवार को 1,840 मामले सामने आए थे. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की चपेट में आकर 4,389 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1000 के पार राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या शुक्रवार को एक हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में 1017 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या 77,370 हो गई है।

महाराष्ट्र में बढ़ लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ अगर पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार 14 हजार के करीब केस सामने आ रहे हैं, जो राज्य की चिंता बढ़ाने वाले आंकड़ें हैं. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,361 नए मामले सामने आए और इसके साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,47,995 हो गई है. वहीं कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,775 तक पहुंच गई है।

जम्मू-कश्मीर और झारखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 हजार के करीब

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 36 हजार के करीब पहुंच गई है. जबकि राज्य में अब तक कोविड-19 के 678 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा अब तक 27 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज ठीक हो चुके है। झारखण्ड में भी 24 हजार के करीब कोरोना मरीज ठीक हुए हैं झारखंड में शुक्रवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 35,813 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य के 35,813 संक्रमितों में से 24,138 अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं, कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए झारखंड सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। झारखंड में 30 सितंबर तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. हेमंत सोरेन ने लोगों से सरकारी नियमों का पालन करने और मास्क का उपयोग करने की अपील की है।

हरियाणा में कोरोना वायरस के 1,298 नए केस हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,298 नए मामले सामने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 60,596 पहुंच गई है. जबकि इस महामारी से 15 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 661 हो गई है. राज्य में 10,225 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 49,710 लोग इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं.मनोहर लाल खट्टर की हालात में सुधार हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना की चपेट में हैं. जानकारी के मुताबिक उनके स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हो रहा है. मनोहर खट्टर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. बता दें कि खट्टर के सोमवार को संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.विनेश फोगाट कोरोना वायरस से संक्रमित एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता पहलवान विनेश फोगट की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विनेश ने कहा कि खेल पुरस्कारों की तैयारियों के तहत कोरोना वायरस की जांच के लिए सोनीपत में मेरी नमूना लिया गया था।

error: Content is protected !!