वेब सीरिज देखकर हत्या की साजिश ….. प्रेम-प्रसंग में युवती ने माँ और प्रेमी संग मिलकर पिता की हत्या कर दी,तीन गिफ्तार

महाराष्ट्र के पुणे जिले के शिकरपुर थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका और उसकी माँ ने मिलकर एक शख्स की हत्या कर दी।वहीं, पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए षड़यंत्र रचा। हालांकि, गहन छानबीन के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,वारदात को अंजाम वेब सीरिज देखकर दिया गया।पुलिस के अनुसार 30 मई की रात जॉनसन कैजिटन लोबो की हत्या कर उसके शव को हाइवे के किनारे जला दिया गया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस बीच पुलिस ने इलाके में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की।वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपियों का सुराग लग गया।इसके बाद एक आरोपी एग्नल जॉय कस्बे (23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूल की। फिर उसने कहा कि इस वारदात में जॉनसन कैजिटन की पत्नी और उसकी बेटी ने साथ दिया।उसने यह भी बताया कि वह जॉनसन लोबो की बेटी बालिका से प्रेम करता है। बालिका की माँ इससे सहमत है। लेकिन उसके पिता इसका विरोध करते थे।उसने कहा कि जॉनसन कैजिटन को हमेशा के लिए इस रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और वारदात को अंजाम दिया।जॉनसन कैजिटन को हमेशा के लिए खत्म करने के उद्देश्य से कई वेब सीरीज देखकर साजिश रची गई। 30 मई की रात जॉनसन कैजिटन लोबो को उसके घर पर डंडों से सिर और गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद इसकी भनक किसी को न लगे इसके लिए जॉनसन कैजिटन का फोन ऑन रखा था और हर दिन उस पर व्हाट्सएप स्टेट्स डालने लगाता था।

error: Content is protected !!