डंपर और टोटो में टक्कर:टोटो वाहन से मछली पकड़ने जा रहे थे,सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत 5 की मौत,
आसनसोल/बर्धमान।पश्चिम बंगाल के बर्धमान में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई है।इस दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सभी सुबह टोटो वाहन (ई-रिक्शा) से मछली पकड़ने जा रहे थे,तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक डंपर ने नियंत्रण खो दिया और टोटो को टक्कर मार दी।बताया जा रहा है टोटो में सवार चार लोग मछली मारने के लिए पलिपुर गांव से गुस्करा जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बर्धमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।वहीं दूसरी तरफ, डंपर के चालक और खलासी की कोई खबर नहीं मिल पाई है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।वहीं, डंपर को जब्त कर लिया गया है।