नशेड़ियों के विरुद्ध सिटी एसपी व सिटी डीएसपी ने मोरहाबादी में चलाया अभियान,पुलिस को देख भागे नशेड़ी…

राँची।राजधानी राँची में शुक्रवार की देर शाम को सिटी एसपी शुभ्रांशु जैन, सिटी डीएसपी दीपक कुमार और लालपुर थाना की पुलिस ने मोरहाबादी में नशेडिय़ों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान मोरहाबादी मैदान के आसपास लगने वाली दुकानों की जांच की गई। अवैध रूप से प्रतिबंधित नशे का समान बेचने वालों दर्जन भर दुकानदारों का फाइन काटा गया और गुटका, सिगरेट जब्त किया गया। अभियान में तम्बाकू नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी भी शामिल थे। सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि अगर प्रतिबंधित नशे की सामान बेचते पाए गए तो अगली बार फाइन काटने की जगह उनका ठेला जब्त कर लिया जाएगा

error: Content is protected !!