राँची:कांके में सीआईपी के गार्ड की गोली मारकर हत्या,पुलिस छानबीन में जुटी है

राँची।राजधानी राँची के सीआईपी के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना कांके थाना क्षेत्र स्थित सीआईपी के पास हुई है। जहां गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने सीआइपी में कार्यरत एसआईएस के सुरक्षा गार्ड कमलेश प्रसाद की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन में जुटी हुई है।गार्ड कमलेश प्रसाद को अपराधियों ने किस वजह से गोली मारी है, अब तक इसके पीछे का सही वजह सामने नहीं आ पाया है।वहीं पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।इस मामले में कांके थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ,लेकिन किसने सुरक्षा गार्ड को गोली मारी है।अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!